फर्रुखाबाद: ठण्ड ने शहर को अपने आगोश में कई दिनों से ले रखा है शासन ने अलाव ले लिए ३ लाख रूपए सुकृत किये लेकिन यह रूपया सर्दी के मौसम में अधिकारियो की जेबे गर्म कर रहा है लेकिन नागरिक सर्दी में ठिठुर रहे है|
सर्दी का भयानक रूप प्रतिदिन सुबह शाम देखने को मिलता है सर्दी की वजह से अलाव जलने के लिए जिला अधिकारी सचिदानंद दुबे ने तीनो तहसीलों के तहसीलदारो को एक-एक लाख रूपए मुहिया करा दिए है लेकिन किसी भी माननीय को गरीब जनता का ठिठुरना दिखाई नही दे रहा जगह -जगह चौराहों तिराहो पर लोग सर्दी भागने के लिए साइकिल के टायर व घर के पुराने टूटे फूटे प्लास्टिक के बर्तन जलाते हुए नजर आ जाते है|
तीनो तहसीलों के तहसीलदार कड़ाके की ठण्ड से जूझ रहे नागरिको के प्रति लापरवाही क्यों बरत रहे है इसका जबाब देना वह मुनासिव नही समझते| प्रशासन शायद ठण्ड में आम जनता के मरने का इंतिजार कर रहा है|
सर्दी व कोहरे के कारण लोगो का घर से निकलना दूभर हो गया है जिसके चलते कमालगंज के नागरिको ने नगर पंचायत से अलाव जलाने की मांग सपा नगर अध्यक्ष बंटू श्रीवास्तव, मनोज हलवाई, रवि दुबे, गोपाल पालीवाल, राजीव गुप्ता आदि लोगो ने की|