लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे राज्य को खंगाल रहे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी आज से एक बार फिर पांच दिवसीय दौरे की शुरुआत करेंगे।
राहुल गांधी अपना दौरा बदायूं से शुरु कर भीमनगर, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया होते हुए 17 दिसम्बर को रमाबाईनगर (कानपुर देहात) जिले के रनिया कस्बे में रैली कर दौरे का समापन करेंगे। ये इलाके समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के प्रभाव वाले माने जाते हैं। कन्नौज से तो उनके पुत्र और सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव स्वयं सांसद हैं।
इस दौरे में उनके साथ पार्टी महासचिव और पार्टी मामलों के प्रदेश प्रभारी दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी, कांगेस विधानमण्डल नेता प्रमोद तिवारी और उत्तर प्रदेश मीडिया इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन तथा सांसद राज बब्बर भी मौजूद रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी के मुताबिक राहुल की इन जिलों में विधानसभावार सभाएं आयोजित की जाएंगी। जिसे सफल बनाने के लिए संयोजकों की नियुक्ति कर दी गई है।
गौरतलब है कि गांधी ने गत 10 दिसम्बर से अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन मुसलमानों की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था नदवा दारुल उलूम के मुखिया और आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष राबे हसन नदवी से मुलाकात की थी।