गुलाबी गैंग ने महिलाओं को ठगने वालों को दबोचा

Uncategorized

फर्रुखाबाद|20july: गुलाबी गैंग के सदस्यों ने तहसील सदर में धावा बोलकर राशन कार्ड के नाम पर रुपये ठगने वाले मुंशी को दबोच लिया.

जब मुंशी ने रुपये देने का वायदा किया तभी उसे छोड़ा गया. जिला कमांडर अंजली यादव के अगुवाई में गुलाबी गैंग के सदस्य सरला पण्डे, पुष्पा, रागिनी , रचना अदि ने उमाशंकर एडवोकेट के बिस्तर पर बैठे मुंशी प्रेमकुमार को दबोच लिया.

गरीब महिलायें अनीता, दुर्गा, साधना, सूरजमुखी, सुधा, सुखदेवी, माया आदि ने आरोप लगाया कि मुंशी प्रेमकुमार ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए एक हजार से ढाई हजार रुपये तक लिए हैं.

एक वर्ष बीत जाने के बाबजूद भी अभी तक राशन कार्ड नहीं मिला है. राशन कार्ड माँगने पर यह कहकर टरकाया जाता है कि जल्द ही राशन कार्ड मिल जाएगा. पीड़ित महिलाओं ने एक स्वर से रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए रुपये वापस दिए जाने को कहा.

महिलाओं के कड़े रुख को देखकर प्रेम कुमार ने रुपये लिए जाने की बात स्वीकार की. तथा ३१ जुलाई तक रुपये वापस दिए जाने का वायदा किया.

जिला कमांडर अंजली यादव ने बताया कि यदि ३१ जुलाई तक गरीब महिलाओं को ठगे गए रुपये वापस न मिले तो वह कार्रवाई कराने के लिए आला अधिकारियों से मिलेंगी.

उन्होंने बताया कि मोहल्ला गंगा नगर में बिजली का खम्भा काफी तिरछा हो गया है. किसी समय भी खम्भे के गिर जाने से होने वाले हादसे के भय से मोहल्ले के महिलायें काफी परेशान हैं. इस समस्या को भी शीघ्र ही दूर किया जाएगा.