प्रधान ने लगाया पुलिस पर दबंगों को संरक्षण देने का आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मेरापुर के ग्राम गुठिना के प्रधान महावीर सिंह यादव ने पुलिस पर रुपये लेकर दबंगों को संरक्षण देने की बात कही| प्रधान महावीर ने कहा कि पुलिस दबंगों को पकड़ने से पहले उन्हें फोन द्वारा सूचित कर देती है जिस कारण वह मौके से फरार हो जाते हैं|

दबंगों द्वारा की गयी बीते दिन फायरिंग से दहशत में आये गुठीना प्रधान महावीर सिंह यादव ने JNI को फोन द्वारा अपनी आप बीती बतायी| प्रधान ने बताया कि पिछली बार 8 नवम्बर 2011 को भंडारे में प्रसाद पाने के लिए आये हुए थे| दावत का प्रोग्राम चल रहा था इन लोगों ने मुझे पकड़ कर लाठी-डाँडो से जमकर पीट दिया व फरार हो गये थे| जब इसकी शिकायत हम मेरापुर थाने में करने गए तो पुलिस ने कह दिया कि थाने में मारपीट की रिपोर्ट नहीं लिखी जाती|

जैसे तैसे मामला निपट पाया था कि दबंग विजय बहादुर ने अपने कुछ आपराधिक प्रवत्ति के साथियों के साथ प्रधान महावीर सिंह यादव के घर पर ही धावा बोल दिया व गाली-गलौज कर जान से मार डालने की धमकी दे डाली| इस बात की लिखित सूचना प्रधान ने थाना मेरापुर इंचार्ज महिपाल सिंह को दी| उन्होंने प्रधान से कहा कि प्रार्थना पत्र लिखकर दो जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी| ४ नवम्बर की रात गोली काण्ड के आरोपी खुलेआम अपने ही गाँव में घूम रहे थे| जिसकी जानकारी प्रधान ने पुलिस को दी| लेकिन पुलिस खानापूरी

प्रधान महावीर सिंह यादव का आरोप है कि पुलिस ने मोटी रकम लेकर दबंग विजय बहादुर व उसके समर्थकों को पनाह दे रखी है|