अंबेडकर की 55 वे निर्माण दिवस पर शिक्षकों ने किया माल्यार्पण

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के ५५वे निर्माण दिवस पर अनुसूचित जाति एवं जन जाति कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा फतेहगढ़ स्थित डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देते हुए माल्यार्पण किया|

संघ द्वारा आयोजित इस सभा में सर्व प्रथम बुद्ध बंदना, पंचशील का आचरण करने के पश्चात बाबा साहेब की परतिमा पर माल्यार्पण किया गया| इस अवसर पर संघ के प्रांतीय महामंत्री नानक चन्द्र ने कहा कि हमें बिना किसी की आलोचना करके वैज्ञानिक बात पर विश्वास करना चाहिए| उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के द्वारा प्रदत्त महान ग्रन्थ भारतीय संविधान का पूर्णतया पालन करवा लेना ही सच्ची श्रद्धांजली है|

वहीं सतीश चन्द्र गौतम ने कहा कि हमें संगठित होना चाहिए व अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना चाहिए| बाबूराम ने बाबा साहेब के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला| विजय कनौजिया ने मनुवादी ताकतों को कमजोर करने के लिए अंबेडकर के मिशन चलना जरूरी बताया| रूपलाल सुमन ने कहा कि दलित समाज को एकजुट होकर अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए|

इस मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष सत्यपाल, प्रमोद कुमार, रजनीकांत, विनोद गौतम, धर्मवीर, कमलेश निगम, अमरपाल, राजकुमार, सचिन, रवीश बाबू, विजय चौधरी, मनोज कुमार, वीना गौतम, रंजना, मिथिलेश, प्रभूदयाल एडवोकेट, दिनेश यादव, फकीरे लाल, सियाराम, वीरपाल, चिंतामणि, सुभाष चन्द्र, महेंद्र कुमार, संजय कुमार, सत्य नारायण, निर्दोष कुमार, ब्रजेश कुमार, अनिल कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे|