लिफ्ट का झांसा देकर दलित वृद्धा का दिन दहाड़े अपहरण

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के बाग़ लकूला निवासी दलित वृद्धा ७० वर्षीय लीलावती को अज्ञात वाहन चालकों ने लिफ्ट देने का बहाना कर बीते दिनों लोहिया अस्पताल के गेट से दिन दहाड़े अगवा कर लिया था|

डरी सहमी दलित लीलावती ने बताया कि करीब पांच दिन पूर्व भोलेपुर स्थित एक प्राईवेट नर्सिंगहोम से पेट दर्द की दवाई लेने जा रही थी| तभी अचानक आवास विकास चौकी के चंद कदम दूर ही एक काले रंग की गाडी पास आकर रुकी| जिसमे दो व्यक्ति व दो महिलायें पहले से ही बैठी थीं | लीलावती ने बताया कि उसमे से एक युवक ने हमसे कहा कि कहाँ जा रही हो ?

इस पर लीलावती ने भोलेपुर दवाई लेने की बात कही| जिसपर गाडी सवार लोगों ने कहा कि चलो मै आपको नर्सिंगहोम तक छोड़ दूंगा| जिसपर लीलावती उन लोगों के साथ गाडी में सवार हो गयी| गाडी में सवार होते ही उक्त लोगों ने गाडी के शीशे बंद कर लिए| जब तक लीलावती कुछ समझ पाती उन लोगों ने लीलावती के साथ मारपीट चालू कर दी|

उनमे से कुछ लोगों ने कहा कि तुम्हारा लड़का क्या करता है ? लीलावती ने कहा कि मेरा लड़का रिक्सा चलाता है| रिक्से का नाम सुनते ही अपहरण कर्ताओं के चेहरों पर मायूसी छा गयी| उनमे से एक व्यक्ति ने कहा कि यार गलत को उठा लाये| अपहरण कर्ताओं ने महिला को ले जाकर कलान क्षेत्र की कटरी में ले जाकर गाडी में ही लीलावती के हांथों में नुकीली चीज से घायल कर दिया व धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो अब की बार जान से मार देंगें|

जैसे-तैसे लीलावती कटरी क्षेत्र से किसी वाहन वाले के हाँथ पैर जोड़कर अस्केरा हरदोई निवासी अपनी पुत्री कुसुमा पत्नी स्वदेश के यहाँ पहुँची| तब तक लकूला में उसके मोहल्ले वाले लीलावती की छानबीन में जुटे रहे| आज करीब ५ दिन बाद बीती रात ११ बजे लीलावती अपने घर पहुँची| तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली|