फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के घटियाघाट स्थित पराग दूध डेरी पर छापा मारकर सिटी मजिस्ट्रेट ने मिलाबट के शक में २६० लीटर दूध फिंकवा दिया व दूध का नमूना लेकर लखनऊ जांच के लिए भेज दिया|
पराग दूध देरी पर मिलाबट के शक में आज पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने दूध से भरी ७ केने अपने कब्जे में करते हुए उनको चख कर देखा| जिससे उन्हें दूध के स्वाद में खट्टा पण महसूस हुआ व सोडा प्रयोग किये जाने का संदेह हुआ| जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा ने केन में से नमूना भरकर सील किया| जिसे जांच के लखनऊ भेज दिया गया|
सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन ने बताया कि जांच के दौरान दूध खट्टा होने व मिलाबट के शक में ७ केन को फैला दिया गया जिसमे करीब २६० लीटर दूध था| इस दौरान खाद्य इंस्पेक्टर मानसिंह निरंजन भी मौजूद थे|