फर्रुखाबाद: थाना अमृतपुर के ग्राम भुवनपुर निवासी दिनेश व उसके भतीजे आशाराम पुत्र हरिसिंह व विपक्षी भतीजे उमेश पुत्र खयाली में जमीनी विवाद के चक्कर में लाठियां चली| जिससे तीन युवक गंभीर घायल हो गए|
घायल दिनेश ने बताया कि हम सभी लोग खेती का काम करते हैं| खेत की मेड बंदी सरकारी तौर पर प्रधान के द्वारा करवा दी गयी थी| जिसको लेकर मेरा व उमेश राठौर का काफी दिनों से विवाद चल रहा है| जिस कारण मारपीट हुयी|
उमेश राठौर ने बताया कि तीन वर्ष पहले हमने जमीन खरीदी थी| मेरी व दिनेश की मेड़ एक ही है जिसको सरकारी कागजों के अनुसार डलवाया गया था| लेकिन उससे दिनेश के परिजन संतुष्ट नहीं थे| उन्होंने वर्तमान में मौजूद मेड़ काटकर मेरे खेत के अन्दर घुसकर मेड़ डालने का प्रयास किया| जिस बात को लेकर कहासुनी हुयी| विवाद बढ़ने पर दिनेश व आशाराम लाठियां ले आये व उमेश राठौर का सर फोड़ दिया| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया|
सभी घायलों का पुलिस ने लोहिया में मेडिकल परीक्षण कराया| उमेश ने बताया कि आशाराम, जवाहर व दिनेश के खिलाफ कोतवाली में एफ आईआर दर्ज करा दी है|