मदेरणा समर्थकों की मीडिया के साथ गुंडागर्दी, तोड़े कैमरे व ओवी वैन

Uncategorized

जोधपुर। भंवरी देवी मामले में आरोपी राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के समर्थकों ने मीडिया के साथ जमकर हाथापाई की। ये हाथापाई जोधपुर में अस्पताल के बाहर हुई जहां मदेरणा इलाज के लिए भर्ती हैं। समर्थकों ने दो न्यूज चैनलों की ओबी वैन पर भी हमला किया।

भंवरी देवी के साथ नजदीकी रिश्ते को लेकर सीबीआई पूर्व मंत्री मदेरणा से पूछताछ कर रही है। ऐसे में मदेरणा की गिरफ्तारी की संभावना भी तेज हो गई है। मदेरणा ने सीबीआई को अपना मेडिकल सर्टिफिकेट भेजकर पूछताछ में हाजिर होने पर असमर्थता जताई थी।

 

इसके बाद कल देर रात वो जोधपुर के मथुरादास अस्पताल में भर्ती हुए। मीडियाकर्मी जब मौके पर पहुंचे उसी वक्त मदेरणा समर्थकों ने उनके कैमरे और ओबी वैन के शीशे तोड़ डाले। पत्रकारों के साथ हाथापाई भी की गई। मारपीट का यह पूरा मामला सुनियोजित नजर आया।

बताते चलें कि मदेरणा की पत्नी पर आरोप लगा है कि उन्होंने घटना पर मीडिया के खिलाफ समर्थकों को उकसाया था। बताया जा रहा है कि मदेरणा की बीवी लीला ने समर्थकों से साफ कहा था कि अगर मीडिया भंवरी देवी मामले से जुड़ी खबरें दिखाना बंद नहीं करती को चैनलों के साथ मारपीट करो।

इस हमले के बाद महेपाल मदेरणा के समर्थकों ने क्षेत्रीय चैनल ईटीवी के दफ्तर पर भी हमला किया। समर्थकों ने जोधपुर के शास्त्री नगर में चैनल के रीजनल ऑफिस पर पत्थर बरसाए। जयपुर प्रेस क्लब ने मदेरणा के समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग की है।