दो बूँद जिंदगी की अवश्य पिलायें: डीएम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के मदारबाड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने पहुंचे जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे ने कहा कि बच्चों को दो बूँद जिंदगी की अवश्य पिलायें| पोलियो की दवा पिलाने से कोई नुकशान नहीं होता|

जिलाधिकारी आज मदार बाड़ी प्राथमिक विद्यालय में सुबह पांच तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के उपरान्त अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहीं| उन्होंने कहा कि पोलियो की बीमारी यदि किसी बच्चे को हो जाती है तो बच्चे को कठिनाईयों से असाही होकर जीवन यापन करना पड़ता है| इसलिए माँ-बाप का दायित्व है कि वह स्वयं अपने बच्चों को बूथ पर ले जाकर बच्चों को पोलियो से मुक्त कराएं|

मुख्य चिकित्साधिकारी को आदेश देते हुए कहा कि बुलौवा टीम को सक्रिय करें तथा माईको प्लान विधिवत बनाकर दवा पिलाने के कार्य में तेजी लायें| सीएमओ कमलेश कुमार ने कहा कि पोलियो की दवा पीने से कोई नुकशान नहीं होता| बुखार में भी बच्चे को दवा पिलाई जा सकती है|

इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजवीर सिंह, डॉ हसन फहीम, इस्लामुद्दीन, सकीर, मुंशी नफीश, तहसीलदार इस्लाम मुहम्मद आदि लोग इस अवसर पर मौजूद रहे|