फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज के अंतर्गत मंझना में दो दिन पहले आर्याव्रत ग्रामीण बैंक के पास आधा दर्जन से अधिक दुकानों के शटर तोड़कर लाखों रुपये का नगदी, जेवरात व आवश्यक कागजात पर हाँथ साफ़ कर गए थे| जिसके चलते एसपी ओपी सागर ने दो सिपाहियों को निलम्बित कर दिया था| लेकिन एसपी के आदेश की जमकर धज्जियां उडाई जा रही हैं|
इस चोरी काण्ड में रात्रि में गश्त पर तैनात सिपाही रामलाल व रामविशाल को एसपी ओपी सागर ने लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया था| स्थानीय लोगों ने एसपी व एएसपी से इन सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध बतायी थी जिसके चलते एसपी ओपी सागर ने उक्त सिआफियों को निलम्बित कर दिया था| मजे की बात तो यह है कि इन सिपाहियों की बाकायदा रजिस्टर में रवानगी दर्शाई गयी है| इस बात की जानकारी होने पर जब एसओ नवाबगंज से पूंछा गया तो उन्होंने कहा की अभी तक गश्ती नहीं आयी है जैसे ही गश्ती आती है इन निलंबित सिपाहियों को पुलिस लाइन भेज दिया जाएगा|