सिलेंडर जब सही सलामत तो फटा क्या ?

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ के मोहल्ला हांथीखाना में बीती रात हुए भयंकर बिस्फोट से माँ-बेटे सहित तीन लोगों के चीथड़े उड़ गए व लिंजीगंज निवासी एक दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया था| पुलिस ने बिस्फोट का कारण सिलेंडर फटना बताया है| लेकिन पुलिस के इस बयान से मृतक का भाई शैलेश संतुष्ट नहीं है| शैलेश ने कहा कि जब घर में सिलेंडर था ही नहीं तो फटा क्या?

शुक्रवार शाम लगभग आठ बजे फतेहगढ़ के मोहल्ला हाथीखाना में तेज धमाके के साथ सूरेश बाथम का मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया था| सुरेश बाथम के २२ वर्षीय पुत्र डब्बू उर्फ बृजेश व सुरेश की पत्नी सवित्री देवी व एक अन्य व्यक्ति की भी मौके पर मौत हो गयी थी| इस बिस्फोट में पड़ोसी नरेश व देवदत्त के मकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये थे| मृतक डब्बू के भाई शैलेश को पुलिस कोतवाली ले आयी|

शैलेश ने बताया कि उसके परिवार में फल बेंचने का काम होता है| कल डब्बू घर पर ही था व मै केले की ठेली लेकर काम पर चला गया| रात करीब ८ बजे मेरे पास पड़ोस के ही एक व्यक्ति के द्वारा सूचना दी गयी कि तुम्हारे घर में बिस्फोट हो गया है| इतना सुनते ही मै भागता हुआ घर पहुंचा| वहां का नजारा देखकर मेरे पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी|

धमाके ने मेरे पूरे परिवार को ही निगल लिया| सिलेंडर फटने की बात को लेकर शैलेश ने बताया कि जब मेरे यहाँ कोई सिलेंडर था ही नहीं तो फटा क्या? जबकि पुलिस द्वारा जिस सिलेंडर के फटने की बात कही गयी वह छोटा ५ किलो का सिलेंडर है| जिसमे कुछ ही गैस थी| जो अभी भी कोतवाली पुलिस के पास सुरक्षित रखा है|

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना स्थल से २ किमी तक लोगों ने धमाके की आवाज सुनी| मोहल्ले के कुछ लोग तो तीव्र धमाके के कारण तख्त से नीचे गिर गए| पुलिस अभी भी घटना को संदिग्ध मान रही है व पूरे प्रकरण पर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है|