फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के अर्न्तगत ग्राम पपियापुर के पास कादरी गेट निवासी उमेश पुत्र बाबूराम का शव केन्द्रीय कारागार के पीछे रात लगभग 10 बजे पडा़ मिला। पुलिस ने शव का पंन्चनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
कादरी गेट निवासी मृतक उमेश जाटव का शव रात लगभग 10 बजे केन्द्रीय कारागार के पीछे बने सुरक्षा टावर के पास पडा मिला । उमेश के बडे भाई 27 बर्षीय रमेश ने बताया कि उमेश कादरीगेट के पास चाय बेचने का काम करता है व कभी कभी शराब भी पी लेता था।उसका किसी से भी कोई लेना देना नही था चाय बेच कर ही वह अपने परिवार का पेट पालता था। कल शाम को खॅानपुर निवासी सोनू पुत्र गुडु अपना टेक्टर लेकर आये और उमेश को अपने साथ लेकर चले गये रात को भाई जब घर नही पहुॅचा तो परिजनो ने खोजबिन चालू कर दी ।
रमेश ने बताया कि सोनू ने ही मेरे भाई कि हत्या कि है सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मृतक टेक्टर पे बैठकर आ रहा था तभी अचानक टेक्टर अनियत्रित हो गया और उमेश गिर पढा चालक टेक्टर लेकर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार टेक्टर से गिरते ही उमेश बुरी तरह से धायल हो गया व बुरी तरह तडपने लगा जब तक लोग समझ पाते उमेश ने दम तोड दिया
धटना कि सुचना पर मौके पर पहुंचे आईटीआई चौकी इंन्चार्ज व पुलिस के अन्य आला अधिकारियो ने धटना स्थल निरिक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। परिजनो ने सोनू व टेक्टर मालिकसुरेश निवासी खानपुर के खिलाफ रिर्पोट दर्ज कराई।