UPTET – मोबाइल पर व आनलाइन तैयारी का तोहफा आज से

Uncategorized

 

फर्रुखाबाद: अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को मोबाइल पर आनलाइन तैयारी का अवसर प्रदान करने के लिये JNI ने आज से एक अभिनव प्रयोग शुरू किया है। जेएनआई ने इसके लिये अलगा वेबसाइट http://tet.jnilive.mobi/ एवं http://uptet.org/ प्रारंभ की हैं। इस वेबसाइट पर फ्री रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर व मोबाइल पर प्रतिदिन पांच माडल सवाल मुफ्त उपलब्ध कराये जायेंगे। अधिक प्रश्न पाने के लिये अभ्यर्थी प्रीमियम वर्ग् में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

TET में शामिल हो रहे लगभग 13 लाख अभ्यर्थियों की सुविधा के लिये JNI ने एक अभिनव प्रयोग प्रारंभ किया है। इसमें विशेषकर उन अर्भ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखा गया है जो छोटे शहरों में व दूर दराज के क्षेत्रों मे रह कर तैयारी कर रहे हैं। जिनके आस पास न लख्तनऊ, कानपुर जैसी कोई स्तरीय कोचिंग की व्यवस्था है और न ही कोई लाइब्रेरी आदि की सुविधा है। ऐसे अभ्यर्थी घर बैठे इंटरनेट पर या अपने जीपीआरएस मोबाइल पर उपरोक्त वेबसाइटों पर माडल प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं, अथवा एसएमएस के माध्यम से भी सवाल प्राप्त कर सकते हैं। वेबसाइट पर फ्री व प्रीमियम वर्ग में रजिस्ट्रेशन की सुविधा है। प्रीमियम वर्ग के लिये केवल न्यूनतम शुल्क का निर्धारण किया गया है। प्रीमियम वर्ग में प्रतिदिन 50 सवाल एसएमएस से भेजे जायेंगे। यह सवाल वेब साइट पर भी उपलब्ध रहेंगे। फ्री रजिस्ट्रेशन वर्ग के अभ्यर्थियों को भी प्रतिदिन 10 सवाल दिये जायेंगे। इस सेवा को आज से प्रारंभ कर दिया गया है।

आज के सवाल

1 मात्रभाषा से तात्पर्य उस भाषा से है जिसे बच्चा
A अपनी माता से सीखता है
B अपने परिवार से सीखता है
C अपने जीवन के प्रारम्भिक काल में घर-परिवार एवं पर्यावरण में सीखता है
D अपने जीवन के प्रारंभिक काल में विद्यालय में सीखता है
2 हिन्दी राज भाषा है-
A दिल्ली प्रदेश की
B हरियाणा प्रदेश की
C इन दोनों प्रदेशों की
D इनमे से किसी भी प्रदेश की नहीं
3 हिन्दी भारत की है-
A जन भाषा
B राष्ट्र भाषा
C राज भाषा
D ये सभी
4 जन भाषा से तात्पर्य उस भाषा से है-
A जिसे किसी देश के सभी व्यक्ति जानते और प्रयोग करते हैं
B जिसके माध्यम से जन प्रचार किया जाता है
C जिसके माध्यम से देश के सभी व्यक्ति एक-दूसरे से संपर्क करते हैं
D जिसके माध्यम से देश के अधिकतर व्यक्ति एक-दूसरे से संपर्क करते हैं
5 भाषा के मुख्य तत्व होते हैं
A संकेत
B चिन्ह
C ध्वनि
D उपर्युक्त सभी

ANSWER …..1- C   2- C   3- D   4-D   5-D