मंडी शुल्क चोरी कर जा रहे 3 ट्रकों से 60 हजार जुर्माना वसूला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा ने बुधवार देर रात्रि घटियाघाट में खाद्यान्न एवं आलू भरे वाहनों की जांच के दौरान 2 गेहूं भरे व एक आलू लदा ट्रक पकड़ा। मंडी शुल्क की चोरी के मामले में तीनों से 20-20 हजार रुपये का जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया।

श्री वर्मा ने बताया कि बुधवार देर रात्रि घटियाघाट पर अचानक पहुंचकर खाद्यान्न एवं आलू ले जा रहे ट्रकों को रोककर जांच की गयी। पुवायां जनपद शाहजहांपुर से आ रहे दो गेहूं लदे ट्रक चालकों के पास मंडी शुल्क संबंधी प्रपत्र  9 नहीं मिला। बिल्टी भी नहीं थी। केवल किसान बही मौजूद थी जबकि आलू के ट्रक पर भी मंडी शुल्क अदायगी का कोई कागजात नहीं था। गेंहू से लदे ट्रकों के चालकों  ने बताया कि गेंहू बीज के लिए जसवंत नगर इटावा ले जा रहे है| जब उनसे शुल्क संबंधी प्रपत्र दिखने के लिए कहा गया तो उन्होंने 2001 कि किसान बही दिखाई| तीनों ट्रकों से 20-20 हजार रुपये जुर्माना वसूलकर छोड़ दिया गया।