फर्रुखाबाद(नवाबगंज): थाना क्षेत्र के ग्राम बसेली निवासी कन्हईलाल ने अपनी गर्भवती पत्नी आरती पर चाची के कहने पर मिट्टी तेल डालकर जान से मार डालने का प्रयास किया| पीड़ित आरती ने थाना पुलिस को इस घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी|
ग्राम बसेली निवासी कन्हईलाल पुत्र श्री कृष्ण की शादी 4 वर्ष पूर्व पड़ोसी जिला कन्नौज थाना सौंरिख के ग्राम खल्रिया निवासी उजागार्लाला की पुत्री आरती के साथ हुई| उसके तीन बच्चे हैं व गर्भवती है|
पीड़ित आरती ने बताया कि मेरा पति मंद बुद्धि का है वह शराब का आदी है| अपने माँ-बाप व चचिया सास की बातों में आकर आयेदिन मारपीट करता है| जिसकी शिकायत कई बार सास ससुर से भी की लेकिन उलटे मुझ पर ही दोष लगाकर डांट डपट कर चुप करा दिया जाता|
आरती ने बताया कि बीती रात वह घर पर लेटी हुयी थी| तभी चचिया सास के कहने पर मेरे पति ने मेरे ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया| मैंने किसी तरह अपने आपको उनकी पकड़ से छुडाकर कमरे में घुस गयी और दरबाजे को अन्दर से बंद कर लिया| ननद व मेरे पति ने दरबाजे को तोड़ने का प्रयास किया| दरबाजा न टूट पाने के कारण ननद हमारे बच्चों को अपने साथ उठा ले गयी| आरती ने बताया कि चचिया सास हमें जान से मरवाकर हमारे सारी धन दौलत को अपने कब्जे में करना चाहती है|
पीड़ित आरती ने बताया कि वह किसी तरह ससुराल से भागकर अपने मायके पहुँच अपने पिता को घटना की जानकारी दी| आरती ने अपने भाई सुरजीत के साथ थाना नवाबगंज में तहरीर दी|