लोकायुक्त की जांच के घेरे में आने के बाद कुर्सी गंवाने वाले रंगनाथ मिश्रा व बादशाह सिंह के मंत्रालयों का मुख्यमंत्री मायावती ने बंटवारा कर दिया है। कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के पास पहले से ही ढेर सारे विभाग थे अब रंगनाथ मिश्र के हटने के बाद खाली हुआ माध्यमिक शिक्षा विभाग उनके हवाले कर दिया गया है। इसके अलावा बादशाह सिंह वाला श्रम विभाग अब समाज कल्याण मंत्री इंद्रजीत सरोज को दिया गया है। अवधपाल सिंह यादव के इस्तीफे के बाद पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग नसीमुद्दीन सिद्दीकी को अतिरिक्त कार्यभार के रूप में पहले ही दिया जा चुका है। अनंत कुमार मिश्र के मंत्री पद से इस्तीफे केबाद उनका चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भी नसीमुद्दीन को दिया गया था। बाबू सिंह कुशवाहा के इस्तीफे से खाली परिवार कल्याण विभाग भी उन्हें ही थमा दिया गया था।
मुख्यमंत्री के पास गृह, नियुक्ति, औद्योगिक विकास विभाग खाद्य प्रसंस्करण, महिला कल्याण, कारागार समेत, खाद्य एवं औषधि प्रशासन समेत 36 विभाग हैं। 14 विभाग लेकर नसीमुद्दीन नंबर दो पर हैं। इंद्रजीत सरोज के पास समाज कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण, कृषि विपणन, भूतत्व खनिकर्म तथा श्रम विभाग हैं।