दलित और महिला उत्पीड़न पर जल्द न हुई कार्रवाई, तो नपेंगे अधिकारी: मायावती

Uncategorized

आजमगढ़. मायावती आजमगढ के बाद जौनपुर आयीं और जलालपुर विकास खंड के खुटहना गांव में अंबेडकर गांव का दौरा किया. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है. सरकार कानून व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं करती. उन्होंने गांव में खडंजा.नालियों और सडक की स्थिति देखी.

मुख्यमंत्री मायावती ने फिर दोहराया कि दलित और महिलाओं के उत्पीडन पर कोई कार्रवाई नहीं करने वाले अधिकारी और कर्मचारी नपेंगे. पिछले 28 सितम्बर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर गयीं मायावती ने कल विश्राम के बाद आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के आजमगढ का दौरा किया. सबसे पहले वह पार्टी कार्यकर्ताओं और आगामी विधानसभा में पार्टी प्रत्याशियों से मिली और स्थिति की जानकारी ली.

उन्होंने कहा कि तहसील और कोतवाली दिवस को और मजबूत बनाया जाना चाहिये. मायावती ने कहा कि दलितों और महिलाओं के उत्पीडन पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिये. ऐसा नहीं करने वाले अधिकारी और कर्मचारी किसी हालत में बच नहीं पायेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की गति और तेज होनी चाहिये. सरकार दलितों और पिछडों के उत्थान में लगी है. उन्होंने केंद्र सरकार का बिना नाम लिये कहा कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से बगैर किसी मदद के विकास काम में लगी है.