दलितों से धोखाधड़ी में पूर्व डीडीओ सहित 4 के विरुद्ध गैर जमानती वॉरंट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अनजान व भोले भाले दलितो की जानकारी के बिना ही उनके नाम पर ऋण स्वीकृत कर घोटाले के मामले में तत्कालीन जिला विकास अधिकारी सहित चार के विरुद्ध जनपद न्यायाधीश ने वारंट जारी कर दिया है। अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम में ऋण घोटाले में कोर्ट ने गैर जमानतीय वारंट जारी किये हैं। घोटाले के आधा दर्जन से अधिक मुकदमों में दो दर्जन अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय पूर्व में भी कुर्की नोटिस जारी कर चुका है।

वर्ष 2004 में विमुक्त स्वच्छकार एवं पुनर्वास योजना के तहत दलित के नाम पर फर्जी प्रपत्रों से दूसरों को ऋण देकर धोखाधड़ी कर घोटाले के मुकदमे में फंसे वित्त विकास निगम के तत्कालीन जिला प्रबंधक सुरेश चंद्र, सहायक प्रबंधक डीपी सिंह व जटवारा निवासी नरेंद्र सिंह एवं ठंडी सड़क निवासी ओमप्रकाश के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानतीय वारंट जारी किये हैं। विदित है कि सुरेश चंद्रा जनपद में जिलाविकास अधिकारी पद पर तैनात रह चुके है। इसी दौरान उनके पास  निगम के प्रबंध का अतिरिक्त पदभार भी था।