रेलवे सुरक्षा बल ने पौवा मिलने पर दूधिया से रुपये ऐंठे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रेलवे सुरक्षा बल के सिपाही ने शराब का पौवा मिलने पर दूधिया से १ हजार रुपये ऐंठ लिए| जब वह इस बात की शिकायत करने कोतवाली गया तो उसे इंस्पेक्टर से मिलने नहीं दिया गया बल्कि बंद कर देने के लिए धमकाया गया|

नगर सीमा से लगे ग्राम नगला खैर्बंद निवासी दूधिया सुधान्सू यादव ने बताया कि जब वह बीते दिनों रेलवे माल गोदाम से गुजर रहा था तो कालोनी में रहने वाले सिपाही हीरालाल गौतम ने अपने आवास के सामने पकड़ लिया|

दूधिया ने बताया कि सिपाही ने काफी देर चौकी पर बिठाने के बाद एक हजार रुपये लेकर छोड़ा| जब मैंने अपने रिश्तेदार सिपाही अरविन्द यादव का परिचय दिया तो सिपाही ने और जलील कर मुंह बंद रखने की धमकी दी|

जब मैंने रेलवे अपने रिश्तेदार को इस घटना की जानकारी दी तो उन्होंने अपने यहाँ से दूध लेने वाले सिपाही हीरालाल से रुपये वापस करने को कहा तो सिपाही ने साफ़ कह दिया कि रुपये चौकी इंचार्ज के खाते में जमा हो गए| आज मै इस बात की शिकायत करने आरपीएफ प्रभारी राजेश कुमार से मिलने गया तो वहाँ पहले से मौजूद चौकी इंचार्ज एनके मीना व सिपाही हीरालाल ने इंस्पेक्टर से नहीं मिलने दिया| बल्कि मुझे पुनः रेलवे का सामान लगाकर बंद कर देने की धमकी देकर भगा दिया|

पीड़ित की फ़रियाद न सुनने पर अरविन्द की आरपीएफ प्रभारी से भी तीखी झडपें हुईं| आरपीएफ प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति मुझसे नहीं मिला उसकी पैरवी में जीआरपी का बर्खास्त सिपाही आया था| जो पूर्व की रंजिस के कारण सिपाही पर झूंठे आरोप लगा रहा है|