फर्रुखाबाद: नगर मजिस्ट्रेट भगवान् दीन ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्टाफ मीटिंग में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते समय यह बात कही|
सिटी मजिस्ट्रेट भगवान् दीन ने कहा कि वाणिज्य कर का लक्ष्य पूरा नहीं है| इसलिए प्रशासन के साथ मिलकर सयुंक्त छापा मारकर कार्रवाई करें और जुर्माना की धनराशि से राजस्व में बढ़ोत्तरी करें| उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग का लक्ष्य बही पूरा नहीं है इसलिए ओवर लोडिंग करने वाले व डग्गामार वाहनों की धरपकड़ की कार्रवाई करें| तहसीलदार उपलब्ध आरसी का मिलान कर बसूली कार्यक्रम में तेजी लायें|
श्री भगवान् दीन ने कहा कि वन विभाग एवं गन्ना विभाग के अधिकारी बैठक में नहीं आये इसलिए जिलाधिकारी की ओर से जवाब तलाव किया जाएगा| अधिशाषी अभियंता विधुत से नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि विधुत देयकों की बसूली, तार चोरी एवं ट्रांसफार्मरों की तेल चोरी रोकने के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट से मिलकर पुलिस का सहयोग लेकर प्रभावी कार्रवाई करें|
अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्रा ने कहा कि पुलिस बल का सहयोग हर समय रहेगा जिसको आवश्यकता को अवगत कराएं|
बैठक में उपजिलाधिकारी कायमगंज महेंद्र कुमार मिश्रा, अमृतपुर अरुण कुमार, जिलापूर्ति अधिकारी आरएन चतुर्वेदी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजवीर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे|