फर्रुखाबाद: सेंट्रल जेल के दलित बंदी की पत्नी के साथ गेंग रेप मामले में अनुसूचित जाती/जनजाति के अन्वेशक केके सेठ ने बुधवार शाम यहां पहुंचकर डेरा डाल दिया है। वह जांच के लिये गुरुवार को सेंट्रल जेल का दौरा करेंगे|
बुधवार शाम पी डब्लू डी के निरिक्षण भवन में अनुसूचित जाती/जनजाति के अन्वेक्षक के के सेठ ने जेऍनआई को बताया कि दलित महिला के साथ हुए गेंग रेप मामले कि जांच करने के लिये में आया हूँ| उन्होंने कहा कि सुबह 10 बजे सेंट्रल जेल के कैदी राजवीर कठेरिया से मिलकर घटना स्थल का निरिक्षण करेंगे| श्री सेठ ने बताया कि गेंग रेप मामले में आरोपी ४ बंदी रक्षकों में से 1 बंदी रक्षक अजय को आज जेल भेज दिया गया है| बचे हुए आरोपियों पर जांच के बाद शीग्र कारवाई कि जाएगी|
उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला को बुलवा लिया गया है उसे महिला थाने में पुलिस कि अभी रक्षा में रखा गया है| उन्होंने मायावती सरकार में दलित पर हो रहे अताचारों व बलात्कार कि घटनाओं पर काफी नाराज़गी जताई|
श्री सेठ से मिलने पहुंचे अखिल भारतीय अनुसूचित जाती एवं जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के प्रन्तिये महामंत्री नानक चंद ने जनपद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुसूचित जाती एवं जनजाति के शिक्षकों को शासनादेश की खुली अवेहलना कर लाभ से वंचित करने का ज्ञापन श्री सेठ को सौंपा| नानक चंद के साथ सत्य पाल सिंह, के के शंखवार, डॉ बादशाह, विनोद कुमार, विजय कनौजिया, प्रमोद सिंह, धरमवीर, सतीश गौतम, दिनेश कुमार, शीशराम, सर्वेश, अमर चंद, पंचम सिंह व अमित जयंत आदि लोगों ने श्री सेठ से भेंट की|