फर्रुखाबाद: ग्राम सभा खंडौली में अन्ना फैक्टर का असर लोगों में दोगुने जोश के साथ दिखा| ग्रामीणों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुने गए प्रतिनिधि से जमकर सवाल जवाब किया| इतने अन्ना एक साथ देख प्रधान की बोलती बंद हो गयी|
थाना राजेपुर के ग्राम खंडौली में बुधवार को सुबह १० बजे जनता के द्वारा लगाई गयी जनता की अदालत में रतीराम की अध्यक्षता में सुशील सिंह प्रेमी, राजपाल सिंह, हरी कृष्ण, बब्लू अग्निहोत्री, संजीव अवस्थी आदि लोगों ने जनता की समस्याएं किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम बहादुर व उनके साथियों और प्रधानों के समक्ष रख जनता के साथ संवाद किया|
जनता की अदालत में निम्न बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया-
ग्राम सभा की मासिक बैठक हो तथा इसकी सूचना पहले से दी जाए|
अध्यापक समय से आयें और स्कूल की मासिक प्रगति रिपोर्ट भी दें|
ग्राम प्रधान की सारी योजनायें व कार्य पारदर्शी हो तथा उसमे जो प्रस्ताव हो उसमे जनता की भागीदारी सुनश्चित हो|
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जो राशन एपीएल, बीपीएल, अन्त्योदय आदि के लिए बढ़कर आया है वह उन्हें मिले|
आगनबाडी केंद्र जो महीनो से खुलते नहीं वह भी अपनी कार्य शैलियों में बदलाव कर बच्चों को नियमित पुष्टाहार बांटे|
सफाई कर्मियों एक साल से चल रहा गायब क्या ग्रामीण नेता व प्रधान इस बारे में कोई पहल नहीं कर सकते?
अभी तक जितने विकास कार्य हुए उनकी लिस्ट या वही का हिसाब तथा सोशल आडिट पन्नो में नहीं हकीकत में भी हो|
वहीं शिक्षक अपने को साफ़ सुथरा बताने में भी पीछे नहीं रहे| निस्वी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार ने शिक्षकों की छवि को साफ़ व उनकी वकालत करने में पीछे नहीं रहे| उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि सेक्रेटरी, लेखपाल तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी तो कभी नहीं आते उनसे तो ग्रामीण कभी नहीं पूंछते कि वह क्यों नहीं आते|
इस पर जनता बोली कि आप भी नहीं अन्य अधिकारीयों की तरह नहीं आना चाहते| अब भूल कर अपनी मनमानी करने की कोशिश मत करना| हमारा पूरा हक़ बनता है कि सरकार के नौकर से सवाल जवाब करने का|
इसी गाँव के ग्रामीण अनुपम सिंह ने कहा कि मैंने अपनी जमीन जच्चा बच्चा केंद्र के लिए दान में दी थी मगर बिल्डिंग तो बन गयी मगर वह केवल सफ़ेद हांथी सावित हो रहा है|