वीरेंद्र देव के आश्रम को बंद कराने को गुलाबी गैंग का प्रदर्शन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सिकत्तरबाग स्थित आश्रम पर बांदा से अपरहण कर लायी गयी युवती की तलाश में बांदा व फर्रुखाबाद पुलिस ने छापा मार कर दर्जनों नाबालिक लड़कियों को बरामद कर आश्रम के संचालक बाबा वीरेंद्र देव के विरुद मुकदमा दर्ज किया था। कोई गिरफ्तारी न होने पर गुलाबी गैंग ने बाबा द्वारा चलाये जा रहे कम्पिल व सिकत्तरबाग स्थित आश्रमों को बंद कराने व बाबा के विरुद्ध कठोर कारवाही के लिये प्रदर्शन कर एडीएम को ज्ञापन सौंपा

मंगलवार को गुलाबी गैंग की कमांडर अंजलि यादव के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने सिकत्तरबाग स्थित बाबा वीरेंद्र देव द्वारा संचालित अध्यात्मिक इश्वरिये विश्वविद्यालय में रखी गयी नाबालिक किशोरियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर तथाकथित आश्रमों को बंद कराने की मांग की। एडीएम को सौंपे गये ज्ञापन में गुलाबी गैंग की जिला अध्यक्ष अंजलि यादव ने कई महत्वपूर्ण बिंदु उठाये हैं। इसमें पूछा गया है कि बंदीग्रह का रूप देकर किशोरियों व युवतियों के साथ कैदियों जैसा व्यवहार क्यों हो रहा है?, कहीं अध्यात्म का ज्ञान देने की आड़ में इनके साथ कोई षड्यंत्र या अवैध कारोबार कर गोरखधंधा तो नहीं हो रहा?, आश्रम में कई रहस्यमयी तहखानो का होने का रहस्य क्या है?, आश्रम में नाबालिक बच्चों को बंधक बनाकर कौनसा ज्ञान दिया जा रहा है?, आश्रम के मुखिया बाबा वीरेंद्र देव पर अपनी शिष्यों से बलात्कार और अपहरण के कई संगीन मामलों में जेल जा चुका है क्या बाबा के आश्रम में महिलाओं और बच्चों का जीवन व इज्जत महफूज होगी? जब भी किसी ने आश्रम के गोरख़धंदे के खिलाफ किसी ने आवज़ उठाई उसके विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया गया?, अगर महिलाये और उनके बच्चे अपनी स्वेच्छा या माँ बाप की इच्छा से यहाँ आते हैं तो उनके परिजनों से उनको मिलने क्यों नहीं दिया जाता व बंधक बनाकर आश्रम में बने तहखाने में क्यों रखा जाता है?? आदि आदि।

प्रदर्शन करने वालों में सरला पांडे, शबनम रस्तोगी, मीरा गुप्ता, कुसुम सैनी, माया कुशवाह, पुष्प, शिवरानी, अनीता सागर व आशा राजपूत आदि प्रमुख रही|