माध्यमिक विद्यायालों के समय परिवर्तन को छात्र-छात्राओं ने की पहल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: इस शरीर को छलनी कर देनी वाली गर्मी में माध्यमिक विद्यालयों का समय सुबह १० से शाम ४ बजे तक कर दिए जाने से छात्र-छात्राएं बीमार हो रहे हैं। स्कूल का समय परिवर्तन के लिए  मंगलवार को छात्र-छात्राएं ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा|

शिक्षामंत्री के निर्देश पर डीआईओएस ने 12वीं तक के स्कूल सुबह 10 से शाम 4 बजे कर दिए गए| इस तपती गर्मी में छात्र बीमार हो रहे हैं| सत्यांगी शुक्ल, निहारिका पटेल, अंकिता आदि छात्राओं ने अपर जिलाधिकारी सुशीलचंद्र श्रीवास्तव से समय बदलवाने की मांग की। अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ व इंडियन यूथ आर्मी के आकाश तिवारी भी साथ में मौजूद रहे|

छात्र-छात्राओं ने कहा कि यदि समय परिवरतन नहीं किया गया तो वह २ सितम्बर से कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करेंगें| प्रधानाचार्य परिषद के वीरेंद्र मिश्र, ओमपाल रघुवंशी, श्यामपाल सिंह, संतोष त्रिपाठी तथा शिक्षक नेता अनिल सिंह ने भी एडीएम से मिलकर समय बदलवाने की मांग की। परिषद के महामंत्री ओमपाल रघुवंशी ने कहा कि पुरौरी निवासी छात्र अनिल की 2 दिन पूर्व तबियत बिगड़ गयी थी जिस कारण सोमवार को छात्र की मृत्यु हो गयी।