जमीनी रंजिश के चलते दो पक्ष भिड़े, पूर्व प्रधान सहित कई घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद(नवाबगंज): जमीनी विवाद को लेकर आज पूर्व प्रधान रामदास व राम रहीस के बीच जमकर मारपीट हुई| जिसमे दोनों पक्षों के परिजन घायल हो गए| जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया जहां डाक्टर ने पूर्व प्रधान राम दास व राम रहीस को लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया|

थाना नवाबगंज के ग्राम नगला दमू निवासी पूर्व प्रधान राम दास पुत्र उल्फत ने आज सुबह ६ बजे अपनी मडैया में आग लगाने के बाद अपने परिजन शिव सिंह, शिवनाथ, प्रेमवती, अनार कली, लाल सिंह को साथ लेकर विरोधी पक्ष राम रहीस पुत्र कनौजी के घर जाकर मारपीट की| राम रहीश ने भी अपने छप्पर में आग लगा दी|

तत्पश्चात राम रहीस व उसका बेटा वीरेश उर्फ़ विपिन, पुत्री संध्या, पत्नी लक्ष्मी ने भी विरोध करते हुए पूर्व प्रधान के परिजनों पर हमला बोल दिया और एक-दूसरे पर आग लगाए जाने का आरोप प्रत्यारोप करते हुए मारपीट कर दी| जिस कारण दोनों पक्षों के लोगों को काफी चोटें आयीं|

थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से एनसीआर दर्ज कर घायलों को सीएचसी नवाबगंज में प्राथमिक उपचार कराया| राम दास व राम रहीस की हालत गंभीर होने के कारण डॉ प्रभात ने दोनों को लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया| वहीं पूर्व प्रधान रामदास के परिजन होमगार्ड को चकमा देकर सीएचसी से फरार हो गए|

सूत्रों के अनुसार यह घटना पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर हुयी थी| बीते दिनों रक्षाबंधन को राम दास ने राम रहीस को साढ़े तीन विसवा जमीन बेंची थी| जिसमे राम दास रास्ता नहीं दे रहा था| राम दास ने रक्षाबंधन को अपनी जगह में नीव भराई जिसकी शिकायत राम रहीश ने थाने में की| पुलिस ने राम रहीश की तहरीर पर निर्मित नीव को उखड़वा दिया था|