फर्रुखाबाद: केद्रीय कारागार फतेहगढ़ में बंद अपने पति से मिलाई को आई एक दलित महिला से जेल के बंदी रक्षको ने से चार दिन तक बंधक बनाकर बलात्कार किया| बंदी ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। बंदी की शिकायत पर जांच शुरू हो गयी है।
केंद्रीय करागार फतेहगढ़ में औरेया निवासी राजवीर कठेरिया पुत्र सुलखान सिंह आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। विगत 22 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर राजवीर की पत्नी सुधा कठेरिया अपने पति से मिलाई क्रने के लिये फतेहगढ़ सेंट्रल जेल आयी थी। मिलाई के लिये देर हो जाने के कारण उसे जल्द और विशेष मुलाकात का लालच देकर कुछ बंदी रक्षकों ने उसे परिसर में ही बने एक आवास में बैठा दिया। महिला को नशीला पदार्थ देकर लगभग ४ दिनों तक उसके साथ बलात्कार किया| सूत्रों की मानें तो जेल के एक डिप्टी जेलर भी ने भी उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। जन्माष्टमी की रात तो रात भर जेल के अंदर से लेकर बाहर तक जश्न का माहौल चला।
इन बंदी रक्षकों के चंगुल से छूट कर किसी प्रकार महिला फरार होने में कामयाब हो गयी। किसी प्रकार उसने इसकी सूचना अपने पति को पहुंचाई। पति रजवीर ने इस संबंध में शिकायत का प्रार्थना पत्र जेल अधीक्षक को दिया है| शिकायती पत्र में बंदी रक्षक कृष्ण मुरारी, मुशर्रफ, अजय और विकेश पर उसकी पत्नी सुधा कठेरिया कोको बहला फुसला कर बंधक बना लिये जाने व चार दिनों तक सामूहिक बलात्कार किये जाने की शिकायत की है। राजवी की शिकायत के बाद से केंद्रीय करागार में हडकंप की स्थिति है| सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार जेल में बंद कैदी राजवीर कठेरिया पर दबंग किस्म के कैदियों से धमकाकर शिकायत वापस लेने का दबाब बनाया जा रहा है| कैदी ने किसी तरह से अपनी जान खतरे में होने की सूचना जेल के बाहर पुलिस और मीडिया तक भी पहुचाई है|
इस बाबत वरिष्ठ अधीक्षक यादवेंद्र शुक्ला ने स्वीकार किया कि उनको शिकायत मिली है, व वह इसकी जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना की पुष्टि हुई है। परंतु बंधक बनाये जाने या बलात्कार का मामला अभी बनता नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक हुई पूछतांछ में बंदी रक्षकों ने महिला को जन्माष्टमी की रात देर रात तक महिला को देखे जाने की बता स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि पता चला है कि महिला अक्सर आती जाती रहती थी व कई सिपाहियों के साथ घूमते फिरते भी देखे जाने की जानकारी सामने आ रही है। फिर भी मामले की पूरी तहकीकात के बाद दोषियों के विरुऋ कार्रवाई की जायेगीं।