केजरीवाल की सभा के लिए रातों रात पोस्टरों से पटा शहर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: 1 नवम्बर को अरविंद केजरीवाल की फर्रुखाबाद में सभा को लेकर आईएसी कार्यकर्ताओं ने तैयारियां तेज कर दीं हैं। जिसके चलते सोमवार को शहर में कार्यकर्ताओं ने कई जगह चंदा एकत्र करने के साथ ही देर रात शहर को केजरीवाल की सभा के लिए बने पोस्टर से पाट दिया।

आईएसी कार्यकर्ताओं ने शहर की हर गली, मोहल्ले, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, रेलों पर, कचहरी, तहसील, चौक, घुमना, लाल दरबाजा, भोलेपुर, फतेहगढ़, जिला जेल, सेन्ट्रल जेल की दीवारों पर अरविंद केजरीवाल के सभा के पोस्टर लगाकर पाट दिया। पोस्टर लगाने के साथ ही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। एक दो तीन चार, बंद करो यह भ्रष्टाचार। के साथ जुलूस भी निकाला गया। हाथ में तिरंगा झण्डा लिये आईएसी कार्यकर्ता शहर के चौक बाजार से स्टेट बैंक होते हुए बूरा वाली गली के नुक्कड़ तक गये। उसके बाद कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मण सिंह एडवोकेट के आवास पर बैठक भी की।

इस दौरान आईएसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि केजरीवाल की सभा के लिए मैं आम आदमी हूं लिखी टोपी 10 हजार की संख्या में बनवायी गयीं हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सभा के लिए आम जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जनता जागरूक हो गयी है। अब वह जान रही है कि हकीकत क्या है। इस दौरान सलमान खुर्शीद के विदेश मंत्री बनने पर भी सवाल खड़े किये गये और कहा गया कि अरविंद केजरीवाल की सभा में सलमान के विदेश मंत्री बनने पर भी विशेष टिप्पणी की जायेगी।