अन्ना के समर्थन में आंचल को परचम बनाया महिलाओं ने

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मशहूर शायर मजाज ने आधी सदी पूर्व लिखा था ‘तेरे सर पर आंचल तो बहुत खूब है लेकिन, तू इसे परचम बना लेती तो अच्छा था’। रविवार को शहर के मुख्य चौराहे चौक पर जुटीं महिलाओं ने मजाज के इसी शेर को चरितार्थ किया। सर पर आंचल और हाथों में चरचम लिये रेड आर्मी व गुलाबी गैंग की महिलाओं ने धरना, जुलूस व पुतला केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर अन्ना का समर्थन किया।

देश में फैले व्याप्त भ्रष्टाचार का विरोध कर अन्ना के समर्थन में पूर्व विधयक उर्मिला राजपूत की अगुबाई में रेड आर्मी की महिलाओं व अन्य सामाजिक संगठनों ने चौक बाजार में धरना देकर मनमोहन का पुतला फूँका| रेड आर्मी व अन्य गुलाबी गैंग की महिलाओं ने चौक पर धरना प्रदर्शन कर अन्ना हजारे का जोरदार समर्थन कर भ्रष्टाचार मिटाना है, लोकपाल बिल लाना है अन्ना हजारे जिंदाबाद, आदि नारेबाजी की| त्पश्चात रेड आर्मी ने केंद्र सरकार के पुतले को साड़ी, चूढी आदि सोलह श्रंगार करने के बाद पुतले को आग के हवाले कर दिया| मनमोहन सिंह मुर्दाबाद, सोनिया गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए|

इस अवसर पर वाला सिंह, रेहाना बेगम, राममूर्ति राजपूत, विजय लक्ष्मी, रामबेटी शाक्य, ब्रजरानी शाक्य, साधना कश्यप, मुन्नी श्रीवास्तव, सरिता राजपूत, गुड्डी राजपूत, द्रोपा देवी आदि अन्ना समर्थक मौजूद रहे|