मंत्री के सामने पथराव करने वाले बुग्गी चालको पर मुकदमा दर्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बालू खनन कर ले जा रहे बुग्गी चालकों को पकड़ने से छुब्द बुग्गी चालकों ने पीडब्लूडी निरिक्षण भवन में सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पथराव कर दिया था जिसमे फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच लोगो को हिरासत में ले लिया।

गुरुवार देर रात्री बालू खनन कर ले जा रहे बुग्गी चालकों को खनन लिपिक शिशुपाल सिंह का टोकना पसंद नहीं आया शिशुपाल सिंह ने बुग्गी चालकों को पकड कर पीडब्लूडी निरिक्षण भवन में सिटी मजिस्ट्रेट ऐ के लाल के सामने पेश किया था जिससे छुब्द हो कर बुग्गी चालकों ने खनन लिपिक के साथ गाली गलोच करते हुये पीडब्लूडी निरिक्षण भवन में पथराव कर दिया था। जिससे सिटी मजिस्ट्रेट बाल-बाल बच गये। मजे की बात है कि उसी समय समाज कल्याण निर्माण निगम के उपाध्यक्ष कल्पनाथ बाबू भी वहां पहुंच गये। गेट के सामने खड़ी बालू की गाड़ियां हटवाकर उन्हें निरीक्षण भवन पहुंचाया गया।

खनन लिपिक शिशुपाल सिंह ने देर रात्रि कोतवाली फतेहगढ़ में बुग्गी चालक बबलू चौहान, ओम प्रकाश यादव उर्फ़ भोला, मुन्ना जाटव, कुलदीप, कैलाश, डब्लू, कल्लू यादव व विमल यादव के विरुद्ध गाली गलोच करते हुये पीडब्लूडी निरिक्षण भवन में पथराव कर सरकारी कार्य में बाधा डालना के लिये मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने एफआईआर के आधार पर कैलाश, ओमप्रकाश, डब्लू, मुन्ना व कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है। विदित है कि इससे पूर्व खनन निरीक्षक की रिपोर्ट के बाद अपर जिलाधिकारी सुशील चन्द्र श्रीवास्तव ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को मुकदमा दर्ज करने के लिए पत्र भेजा थ, लेकिन आज तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। पत्र की प्रति पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गयी थी।