फर्रुखाबाद: 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस पर जिले का हर आँगन बाड़ी केंद्र खोलना आवश्यक होगा| आँगन बाड़ी केंद्र पर बच्चो को संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मिष्ठान भी मिलेगा| गाँव का मुखिया सरपंच यानि प्रधानजी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे| पूरे जिले में हर केंद्र की रिपोर्ट देर शाम तक जिलाधिकारी तक पहुचेगी और जहाँ गड़बड़ी मिली तो कार्यकत्री से लेकर सहायिका, इंचार्ज और सीडीपीओ तक पर कारवाही होना तय है|
नौनिहालों और नवजातो को स्वस्थ्य और सेहतमंद बनाने के उद्देश्य से खोले गए आँगनबाड़ी केन्द्रों की दुर्दशा सुधारने के लिए फर्रुखाबाद में इस बार जिलाधिकारी ने सकारात्मक पहल की है| हर केंद्र खुले, हर केंद्र पर बच्चे पहुचे और बच्चो को खेल खिलौने तथा उनके खाने के लिए आई पंजीरी उनके पेट तक पहुच जाए इसके लिए डीएम ने एक योजना बनायीं है जिसको शुरुआत स्वतंत्रता दिवस पर होने जा रही है| चौकिये नहीं, इसका कोई उदघाटन नहीं होने जा रहा जो दिखाई पड़े| हाँ इस बार कुछ काम होने के बाद दिखने की सम्भावना है|
इस आशय का पत्र जिलाधिकारी ने गत 11 अगस्त को ही जारी कर दिया है| स्वतंत्रता दिवस पर हर आँगन बाड़ी केंद्र खोल कर बच्चो को संगीत और देश भक्ति के गीतों के साथ संस्कृतिक गतिविधियाँ किये जाने के आदेश जिलाधिकारी ने किये हैं|
पूरे कार्यक्रम पर नजर रखने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी अपने कर्मचारियो के साथ कार्यालय पर ध्वजारोहण करेंगी उसके बाद बाल विकास परियोजना अधिकारी मुख्य सेविकाओं का औचक निरीक्षण करेंगी| ये साड़ी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौपी जाएगी| डीएम के आदेशानुसार इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी|
नौनिहालों के आँगन बाड़ी केन्द्रों को सुचारू रूप से चलता देखने के लिए 15 अगस्त से जेएनआई भी अपने अभियान की शुरुआत करेगा| इसमें जे एन आई के पूरे जनपद में फैले ओपरेशन क्लीन इंडिया के 116 सदस्य सक्रिय रूप से 5-5 ग्राम पंचायतो पर नजर रखेंगे और पल पल की रिपोर्ट जेएनआई द्वारा प्रसारित और प्रकाशित की जाएगी|
इससे ज्यादा और शर्म की बात क्या होगी कि जो देश सुधारने और चलाने के लिए वोटो की भीख मांगते फिरते हैं वो अपने जानवरों को पंजीरी खिलाते हैं| उनमे से फर्रुखाबाद के बड़े 6 नेता (सत्ताधारी और विपक्ष दोनों) अपनी डेरी फार्म में गरीब कुपोषित बच्चो के लिए सरकार द्वारा दी जा रही नौनिहालों को मुफ्त बटने वाली पंजीरी गाय और भैंसों को खिला रहे है| इनमे से कई अगले चुनाव में वोट मांगते नजर आयेंगे|