पानवाले को मिला 132 करोड़ का बिजली बिल

Uncategorized

panwala-bill_24_10_20143चंडीगढ़: दीपावली के दिन हरियाणा के एक पानवाले को बिजली कंपनी ने जोर का झटका दे दिया। सोनीपत के गोभाना में पान की दुकान लगाने वाले राजेश को दीवाली के दिन 132 करोड़ रुपए का बिजली बिल मिला है।

बकौल राजेश, बिल पर अंकित राशि पढ़ते ही मेरे तो होश ही उड़ गए। उन्‍होंने बताया कि बिल में 132.29 रुपए अंकों में तो लिखे ही थे साथ ही यह राशि शब्‍दों में भी लिखी थी।

राजेश के मुताबिक उन्‍होंने दुकान को किराए पर लिया है और इसी से अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाते हैं। उनकी दुकान में एक बल्ब और एक पंखे लगा है, जिसका मासिक बिल एक हजार रुपए से कम ही आता है।

गौरतलब है कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, राज्‍य के उत्‍तरी क्षेत्र में बिजली वितरण का कार्य करती है। राजेश जल्‍द ही बिजली विभाग जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराने वाले हैं।

उल्‍लेखनीय है कि उत्‍तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम पहले भी ऐसी कारगुजारियां कर चुका है। हरियाणा के नारनौल शहर में मुरारी लाल नाम के एक बिजली उपभोक्‍ता को अप्रैल 2007 में विभाग ने दो बेडरूम के फ्लैट पर 234 करोड़ रुपए का बिल भेज दिया था।