शिक्षक नेताओं के दबाव में प्रोन्नति समिति की बैठक 16 को घोषित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बुधवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं के दबाव में बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. कौशल किशोर ने 16 अगस्त को प्रोन्नति समिति की बैठक बुलाये जाने की घोषणा कर दी। शिक्षक नेताओं ने बीएसए की कार शिक्षक भवन के सामने ही घेरली व उनको बैठक के बीच ले गये। शिक्षक संघ की बैठक के दौरान उन्होंने दो दर्जन प्रधानाध्यापकों के रोके गये वेतन भी जारी करने का आश्चासन दिया।

कार्यालय जा रहे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की कार को प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने शिक्षक भवन के पास घेर लिया। बीएसए ने अपने कार्यालय कक्ष में शिक्षक नेताओं से वार्ता के लिए आने को कहा पर शिक्षक नहीं माने। कार से उतरकर बीएसए को शिक्षक भवन में दरी पर बैठकर समस्याएं सुननी पड़ीं। उन्होंने कहा कि पदोन्नति समिति की बैठक 16 अगस्त को बुला ली जाएगी। परिवर्तन लागत खर्च करने का अधिकार प्रधानाध्यापकों को देने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नोट शीट भेज दी जायेगी। 124 प्रधानाध्यापकों के जुलाई के वेतन पर रोक को वापस ले लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण समायोजन में योगदान कर लेनेवालों की आख्या एबीएसए से 12 अगस्त तक मांगी गई है। इससे पदोन्नति की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

जिला अध्यक्ष विजयबहादुर सिंह यादव ने बीएसए से कहा कि एससी शिक्षकों की चाहे 2009 तक सभी पदोन्नति कर दी जाएं, उन्हें गुरेज नहीं लेकिन पदोन्नति प्रक्रिया में विलंब शिक्षकों को बर्दाश्त नहीं। 25 अगस्त तक पदोन्नति न हुई तो 26 को शिक्षक संघ की बैठक में स्कूलों में तालाबंदी आदि का निर्णय लिया जाएगा।