Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमाया को दोबारा सीएम बना पायेगा बंगला नंबर-13 ?

माया को दोबारा सीएम बना पायेगा बंगला नंबर-13 ?

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की मुख्‍यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती लखनऊ में 5 कालीदास मार्ग स्थित मुख्‍यमंत्री आवास को अचानक छोड़कर 13 माल एवेन्‍यू स्थित पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से मिले घर में शिफ्ट हो गईं हैं। मायावती की इस शिफ्टिंग को लेकर सियासी पारा बेहद गर्म है। राजनीतिक गलियारे में सुगबुगाहट तेज हो गई है क्‍योंकि विधानसभा चुनाव में अब चंद ही समय बाकी है। जानकारों का कहना है कि मायावती ने अपने इस बंगले की तरफ इस लिये रुख किया है क्‍योंकि चुनाव के मद्देनजर वह बड़ा फेरबदल करने वाली हैं। चर्चा तो इस बात की भी है कि माया ने जब भी इस बंगले से अपना माया जाल फैलाया है विपक्षी उस जाल में हमेशा फंसते आये हैं।

लकी है माया का माल एवेन्‍यू स्थित 13 नंबर बंगला

माल एवेन्‍यू स्थित 13 नंबर बंगला उत्‍तर प्रदेश की मुख्‍यमंत्री का नया पता बन गया है। यह वह पता है जहां बैठकर मायावती ने पिछले विधानसभा चुनाव के लिये रणनीति तैयार की थी और सत्‍ताधारी सपा को जड़ से उखाड़ फेंक‍ा था। ऐसे में चुनाव पास आते ही मायावती को अपने लकी बंगले की याद आना चर्चा का विषय बन गया है। अगर अपने राजनीति के विश्‍वासनीय सूत्रों की मानें तो यहां रखे एक बड़ी सी कुर्सी पर बैठकर माया ने जब-जब बिगुल फूंका हैं विपक्ष को हमेशा परास्‍त हुए हैं। मालूम हो कि 1993 में 13 माल एवेन्यू बंगला आवंटित हुआ था। 2007 में इसे भव्य रूप दिया।

माया के इस निणर्य पर कांग्रेस का शगूफा

मुख्यमंत्री मायावती के आवास को लेकर चर्चा तो हो रही है मगर इस निर्णय पर विपक्षी हमलावर हो गये हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष रीता बहुगुणा जोशी का कहना है कि मायावती फिजूल खर्ची है और उन्‍हें सड़क पर सोने वालों की फिक्र नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ सपा नेताओं का मानना है कि इसके पीछे विधानसभा समय से पहले भंग करने की मंशा भी हो सकती है। भाजपा अलबत्ता इस मामले पर अभी खामोश है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments