पुजारी की पत्नी की दरोगा संग रंगरेलियां

Uncategorized

पुजारी को भू माफिया से जान माल का ख़तरा

फर्रुखाबाद: जिले के थाना कम्पिल सिवारा चौकी इंचार्ज नंदकुमार मिश्रा पर पुजारी की पत्नी के साथ रंगरेलियां मनाने का आरोप लगाया गया है|

पुजारी राम किशोर दुबे ने एसपी व आला अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर जान माल की सुरक्षा किये जाने की गुहार लगाई है| नगर के मोहल्ला नयी बस्ती में मंदिर के पुजारी राम किशोर दुबे पत्नी मधु के द्वारा दुत्कारे जाने के कारण मोहल्ला अमीन खां में ओमसिंह के मकान में पुत्र गोपाल, गोविन्द व शिवम् के साथ किराए पर रहते हैं|

राम किशोर ने अपनी जिंदगी की सारी कमाई से नगर के मोहल्ला भोपत पट्टी स्थित सिंह वाहिनी कालोनी में पत्नी मधु के नाम जमीन खरीदकर मकान बनवाया| मधु के पास अक्सर बाहरी लोगों का आना जाना था| जिसका विरोध करने पर मधु ने एक वर्ष पूर्व पति को घर से निकाल दिया| राम किशोर के साथ उनका बड़ा २० वर्षीय पुत्र भी साथ चला गया|

शिकायती पत्र के मुताबिक़ राम किशोर को आई टी आई चौराहे पर उनके दोनों छोटे पुत्र मिले| जिन्होंने उन्हें बताया कि पापा आपके चले जाने पर मम्मी अक्सर घर से बाहर रहती है और भरपेट भोजन भी नहीं देती| रात में अक्सर दरोगा नंदकुमार मिश्रा घर पर आते है और पूरी रात घर पर ही मम्मी के साथ सोते हैं|

पुत्रों ने बताया कि दरोगा ने मम्मी से कहा कि यदि तेरा पति व बड़ा बेटा गोपाल तुम्हे परेशान करे तो मै उसे किसी मर्डर व लूट के केस में फंसाकर समस्या को खत्म कर दूंगा|

पुजारी रामकिशोर ने आरोप लगाया कि स्थानीय भू माफिया  का भी मेरे घर पर आना जाना है| वह लोग मधु की ह्त्या करवाकर उसमे मुझे फंसाना चाहते हैं| बीते दिनों भू माफिया ने आई टी आई चौकी में पुलिस की मौजूदगी में मधु की पैरवी करते हुए मुझे मार डालने के लिए धमकाया था| अब लोग मुझे किराए के मकान में भी ढूँढने आते हैं|

राम किशोर ने आज अधिवक्ता राजीव बाजपेयी के आवास परअपनी व्यथा बताते हुए जानमाल का सख्त खतरा जताया|

चौकी प्रभारी नंदकिशोर ने बताया कि वह मधु के मकान में १ हजार रुपये में कमरा किराए पर लिए हैं| अवैध सम्बंधों का झूंठा आरोप लगाया गया है|