कानपुर: आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई.
जिला फतेहपुर से मरीज को ला रही एक एंबुलेंस आज सुबह महाराजपुर के पास सड़क किनारे खड़े गिट्टी से लदे एक ट्रक से टकरा गयी जिससे उसमें सवार एक बीमार लड़की समेत सभी छह लोगों की मौत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस पूरी तरह से चकनाचूर हो गयी.
आज सुबह करीब चार बजे एक एंबुलेंस से एक बीमार लड़की और उसके तीन रिश्तेदार, एंबुलेंस का ड्राइवर और एक क्लीनर शहर के हैलट अस्पताल मरीज को दिखाने आ रहे थे. तभी महाराजपुर के रूमा के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से यह एंबुलेंस जा घुसी, जिससे उसमें सवार मरीज लड़की समेत सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.
एंबुलेस इतनी बुरी तरह से ट्रक से टकराई थी कि एंबुलेंस का आधा हिस्सा ट्रक के अंदर घुस गया जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका.
एंबुलेंस के ड्राइवर और क्लीनर की पहचान हो गयी. ड्राइवर का नाम मोहसिन है जबकि क्लीनर का नाम मसूद है. लेकिन बीमार लड़की और उसके तीन परिजनों की पहचान नहीं हो सकी है.
पुलिस ने फतेहपुर जिले के अधिकारियों से इस बारे में बात की है ताकि मरीज और उसके तीन रिश्तेदारों की पहचान हो सके.
पुलिस ने सभी शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये हैं और मामले की जांच की जा रही है.