ठगी के शिकार लोगों ने रुपयों के लिए ठग को घेरा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: लखनऊ की जालसाज कंपनी ने एक दलाल के माध्यम से हजारों युवकों को लालच देकर लाखों रुपये की ठगी कर ली है| अब ठगी के शिकार युवक रुपयों के लिए ठग को घेर रहे हैं|

आज सायं करीब एक दर्जन युवक शहर कोतवाली के मोहल्ला कादरीगेट चौराहा स्थित एके वर्मा के आवास पर पहुंचे और उनसे अपने जमा किये गए रुपयों को वापस करने को कहा| वर्मा ने हाथ खड़े कर दिए कि उनके पास किसी के रुपये नहीं हैं वह स्वयं ठगी के शिकार हो गए हैं|

वहां मौजूद मोहल्ला शीशम बाग़ निवासी नितिन गुप्ता ने बताया कि एके वर्मा ने चार माह पूर्व अभिशो पैसी डाट काम कंपनी शुरू कर स्वयं को उसका हेड बताया था| उन्होंने सर्वे करने के नाम पर करीब हजारों लोगों से ३१, ३१ सौ रुपये यह कहकर जमा कराये कि सर्वे करने वालों को १३ माह तक प्रतिमाह २,२ हजार रुपयों के अलावा ईनाम भी मिलेगा लेकिन आज तक किसी को धेला भी नहीं मिला|

एके वर्मा ने बताया कि मैंने तीन चार लोगों को ही अपने साथ जोड़ा था| बांकी लोगों को इन्होने स्वयं ही जोड़ा है| लखनऊ नाका हिंडोला स्थित कंपनी की जालसाजी पकडे जाने पर उसे सीज कर दिया गया है| उन्होंने बताया कि कंपनी ने मुझे फार्चियूंन कार दिए जाने के लिए सम्मानित किया था| कार देने का लेटर दिया लेकिन कार नहीं मिली|