जिला पंचायत में सीडीओ को कौवे बोलते मिले

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मुख्य विकास अधिकारी चंद्रकांत पाडेय ने शुक्रवार को प्रात: लगभग 11 बजे जिला पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया तो वहां अधिकारी व अधिकांश कर्मचारी नदारद मिले। औचक निरीक्षण में अपर मुख्य अधिकारी व वीपीडी समेत अनुपस्थित  मिले सभी 14 लोगों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

सीडीओ को जिला पंचायत कार्यालय के । सभी कर्मचारियों व अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। एएमए जिला पंचायत गत दिवस प्रमुख सचिव की बैठक में भी अनुपस्थित रहे थे।

सीडीओ को निरीक्षण में अपर मुख्य अधिकारी मुखलाल प्रसाद अनुपस्थित मिले। वित्तीय परामर्श दाता (वीपीडी) कार्यालय में ताला बंद था। वीपीडी उजैर अहमद नदारद थे। मौजूद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने बताया कि कार्यालय की उपस्थिति पंजिका वीपीडी की अलमारी में बंद है। कर्मचारी सतीश चन्द्र तिवारी 13 जून से आकस्मिक अवकाश पर बताये गये। कर्मचारी नित्यानंद 13 जून से लगातार अनुपस्थित मिले। इसके अलावा रामआसरे, संजीव, रामनरेश, लल्लन, सरला देवी, विनोद कुमार, गिरंद, रामप्रसाद, रामलाल, रामचन्द्र एवं विनोद पाल के उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर थे। लेकिन कार्यालय में नहीं मिले। सीडीओ ने अपर मुख्य अधिकारी, वित्त परामर्श दाता व नदारद मिले कर्मचारियों से तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है।