झोलाछाप अस्पतालों के लायसेंस निरस्त होंगे: डॉ राजवीर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिले में झोलाछाप अस्पतालों की अब खैर नहीं अब वह दिन दूर नहीं जब अस्पतालों के लायसेंस निरस्त कर दिए जायेंगें और अस्पतालों में ताले लग जायेंगे|

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजवीर सिंह ने बीते दिन नगर फर्रुखाबाद व कमालगंज में तीन-तीन तथा याकूतगंज स्थित कलावती नर्सिंग होम का आकस्मिक निरीक्षण किया तो वह वहां का द्रश्य देखकर दंग रह गए| इस नर्सिंग होम में कोई भी डाक्टर नहीं था| अस्पताल में भर्ती १५ मरीजों का कर्मचारी ग्लूकोज चढ़ाकर आदि तरीके से उपचार कर रहे थे| जिनके पास कोई भी डिग्री नहीं थी|

डॉ सिंह ने प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी है| जिसको देखकर सीएमओ डॉ पोरवाल भी हैरान हो गए| उन्होंने ऐसे अस्पतालों के लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई का निर्देश दिया| डॉ सिंह ने बताया कि कलावती नर्सिंग होम के अलावा मसेनी चौराहा स्थित गायत्री नर्सिंग होम व एक अन्य अस्पताल का लायसेंस निरस्त कर दिया जाएगा|

स्वास्थय विभाग की कड़ी कार्रवाई को लेकर झोलाछाप अस्पतालों के संचालकों व डाक्टरों में हडकंप मच गया है|