कुर्सी की खींचतान: तीन देवियों से होगी मुलायम की भिड़ंत

Uncategorized

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा के चुनावी दंगल में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं शौकिया पहलवान रहे मुलायम सिंह यादव का तीन महिला प्रतिद्वन्द्वियों से मुकाबला राजनीतिक पंडितों के लिए अभी से दिलचस्पी का विषय बन गया है।

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख एवं मुख्यमंत्री मायावती और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुण जोशी के साथ चुनावी द्वन्द्व की राजनीति बनाने में जुटे यादव के सामने भारतीय जनता पार्टी ने भी भगवा ब्रिगेड की तेज तर्रार नेता उमा भारतीय को उतार कर चतुष्कोणीय मुकाबले को खासा दिलचस्प बना दिया है।

यादव के समक्ष तीनों महिला नेत्रियां दमदार और सिद्धहस्त हैं। अपने बलबूते बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार चला रही सुश्री मायावती के सामने श्रीमती जोशी ने गत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अनपेक्षित जीत दिला कर सबको चौका दिया था जबकि सुश्री भारती ने 2003 में मध्य प्रदेश में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस में उत्तर प्रदेश के वर्तमान प्रभारी दिग्विजय सिंह को पटकनी देकर भाजपा की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनवाई थी।

सुश्री मायावती का उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री का यह चौथा कार्यकाल है। बसपा ने विधानसभा के पिछले चुनाव में सुश्री मायावती के कुशल नेतृत्व में अकेले अपने दम पर सरकार बनाई थी। कानून व्यवस्था में सुधार के दावे के साथ सत्ता में आई सुश्री मायावती के इस मामले में अपनी पार्टी के मंत्रियों, सांसदों और विधायको को भी नहीं छोड़ा और कार्रवाई की।