आरोपी दरोगा की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन,पुलिस से नोकझोंक

Uncategorized

cangreshफर्रुखाबाद : बीते 22 जून को मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के नगला दरियाब निवासी अमित पुत्र सुरेश चंद्र का रात हत्या कर शव गांव नगला मिड़ई के सामने रेलवे लाइन के किनारे फेंकने के आरोप में फंसे कोतवाली के दरोगा की गिरफ्तारी ना होने पर मृतक के परिजनों ने सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचकर दरोगा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए डीएम व एसपी के खिलाफ नारेबाजी कर दी|

घटना के बाद उसी दिन मृतक के पिता सुरेश चन्द्र ने कोतवाली के दरोगा आरके शर्मा व उसके चार-पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। दरोगा से अमित का साईकिल अड्डे को लेकर विवाद बताया गया था| जिसके बाद पुलिसजाँच में जुट गयी| सोमवार को अमित के परिजन सहित दो दर्जन ग्रामीण सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचकर दरोगा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए डीएम व एसपी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जिस समय नारेवाजी की गयी जिलाधिकारी अपने कार्यालय में मौजूद नही थे| तो आक्रोशित परिजन एडीएम मनोज सिंघल से मुलाकात करने नारेवाजी करने पंहुचे| फतेहगढ़ व फर्रुखाबाद कोतवाली प्रभारी वहां पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को नारेबाजी करने से मना किया। इस पर परिजनों से पुलिस की नोकझोंक हुई। परिजनों ने एडीएम को प्रार्थनापत्र सौंप कर पुलिस पर हत्यारोपी दरोगा को बचाने का आरोप लगाया| कांग्रेस नेताओं के साथ पुलिस अधीक्षक विजय यादव से मिले। एसपी ने भी उन्हें भरोसा दिया कि यदि दरोगा के खिलाफ साक्ष्य मिलेंगे तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।