सरकार जनता को डराना चाहती है- अन्ना हजारे

Uncategorized

नई दिल्ली। दिल्ली में बापू की समाधि राजघाट पर अन्ना हजारे का अनशन शुरू हो गया है। अन्ना ने दिन के दस बजे से अनशन शुरू किया है। अनशन शुरू होने से पहले अन्ना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार लोगों को डराना चाहती हैं जिसके पीछे कारण ये हैं कि वो खुद डर गई हैं देश की जनता से , जिसके लिए वो इतने सख्त कदम उठा रही हैं।

आपको बता दें कि अन्ना ने आज बापू की समाधि राजघाट पर एक दिन का सांकेतिक अनशन करने कर रहे हैं। अन्ना का ये अनशन 5 जून की रात को बाबा रामदेव के अनशन पर हुई पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ है। अन्ना ने कहा कि पुलिस की हरकत लोकतंत्र के खिलाफ है, जो कुछ भी हुआ वो बेहद ही शर्मनाक है।

मालूम हो कि अन्ना का अनशन बेहद ही शांतिपूर्ण ढंग से राजघाट पर चल रहा है जहां जन समुदाय भी भारी सख्या में मौजूद है। अन्ना के हिसाब भारत में किसी को भी अपनी बात शांतिपूर्ण कहने की इजाजत है। कोई भी व्यक्ति आंदोलन कर सकता है। इसे किसी के द्वारा रोका नहीं जा सकता है।