लेखपाल ने किया दबंगों सहित तालाब पर किया कब्जा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जब बाढ़ ही खेत को खाने लगे तब तो उसका भगवान ही मालिक होता है। इसी प्रकार की कुछ स्थिति नगर के बीचो बीच स्थित दलित बस्ती नगला पीतम के पुराने तालाब की है। वह लेखपाल जिसपर सरकारी व सार्वजनिक संपत्तियों की रक्षा का जिम्मा था उसी ने स्थानीय दबंगों के साथ सांठ गांठ कर तालाब व कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा कर लिया। आसपास के ग्रामीणो ने मंगलवार को इस संबंध में आला अधिकारियों से शिकायत की है।

कलक्ट्रेट में पूर्व सूबेदार राकेशा सागर के साथ ज्ञापन देने आये दलित ग्रामीण् विनोद कुमार, दयाराम, राकेश कुमार, हेतराम, छोटे लाल, रामदास, मेवाराम, दीपक आदि ने बताया कि नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या एक के नगला पीतम में पुराने तालाब व कब्रिस्तान पर स्थानीय लेखपाल प्रमोद शुक्ला ने अवैध कब्जा कर भवन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। इसके अतिरिक्त कुछ स्थानीय दबंग भी कब्जे कर तालाब का आस्तित्व समाप्त करने में जुटे हैं। एसडीएम सदर अनिज ढीगरा ने बताया कि शिकायत उनके संज्ञान में है। संबंधित थानाध्यक्ष को तत्काल काम रोकने के निर्देशा दे दिये गये हैं डनहोंन बताया कि गाट संख्या 484 पर तालाब, कब्रिस्तान व भूमिधरी तीनों के नंबर हैं। श्री ढींगरा ने बताया कि तहसीलदार को पैमाइश कराने के बाद तालाब व कब्रिस्तान की जमीन का सीमांकन करने के निर्देश दे दिये गये हैं।