फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)इटावा-बरेली हाई-वे पर हादसे लगातार बढ़ रहे हैं| लेकिन विभागीय जिम्मेदार इस तरफ देखना भी नही चाह रहे| जिससे चार दिन में दूसरी बार हाई-वे से ट्रक नीचे पलटा है| जिससे चार कार सबार बाल-बाल बच गये| यदि कुछ कदम आगे कार होती तो ट्रक में दबकर चारों कार सबारों की सांसे थम गयीं होती|
देखें घटना का वीडियो-https://youtu.be/LcL0XOvaTds?si=-QHNgj5jbsOzc4Q3। कोतवाली फतेहगढ़ के इटावा-बरेली हाई-वे पर स्थित एआरटीओ कार्यालय के निकट नेकपुर चौरासी के लिए सड़क उतरी है| बीते 20 नवंबर को इसी जगह पर स्कूल बस पलटी थी| गलीमत रही की उस समय भी कोई हताहत नही हुआ| उस हादसे के बाद भी अधिकारियों नें हादसे का कारण जानने का प्रयास नही किया| जिसका परिणाम यह हुआ की बीती रात रद्दी लेकर जा रहा ट्रक हादसे का शिकार हो गया| ट्रक सेंट्रल जेल चौराहे से पांचाल घाट की तरफ जा रहा था| नेकपुर मोड़ पर सड़क अचानक पतली होनें पर सचालक समझ नही पाया और ट्रक हाई-वे से नेकपुर जानें वाले सम्पर्क मार्ग पर पलट गया| जिस समय ट्रक पलटा उसी समय नेकपुर से एक कार में सबार होकर चार लोग हाई-वे पर चढनें वाले थे, लेकिन उनके हाई-वे पर चढ़नें के चंद सेकंड पूर्व ही ट्रक पलट गया, यदि ट्रक पलटने में चंद सेकंड की देरी होती तो कार सबार चारों के ट्रक के नीचे दबने से इंकार नही किया जा सकता था|
ट्रक चालक हसीनम पुत्र मंजूर हसन नवासी भौगापुर हरिद्वार ने बताया वह जबलपुर से रद्दी लेकर काशीपुर जा रहा था| जब वह एआरटीओ कार्यालय के सामने से नेकपुर पुल की तरफ बढ़ा तो पीछे से किसी बड़े वाहन नें ओवर टेक किया| जिससे उसने ट्रक जरा सा नीचे किया, उस नही पता था कि रोड आगे सकरा है, सड़क सकरी होनें का कोई चिन्ह नही लगा था| यातायात प्रभारी सतेन्द्र कुमार नें बताया कि नेकपुर सम्पर्क मार्ग के निकट सड़क पतली होनें का चिन्ह लगाया जायेगा, जिससे हादसों से बचा जा सकेगा|