फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)रविवार को बढ़पुर स्थित क्रिश्चियन कालेज मैदान में भव्य पंडाल हिंदू-मुस्लिम सद्भाव का गवाह बना। पंडाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 180 जोड़ों ने शादी के बंधन में बंधकर नए जीवन की शुरुआत की। एक पंडाल में मंत्रों उपचार के साथ 179 जोड़ों के फेरे हुए और दूसरी तरफ एक निकाह पढ़ा गया| स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देकर विदा किया।
सुबह से ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित शादी समारोह में सामान्य, ओबीसी, एससी और अल्पसंख्यक समाज के वर-वधु पक्ष के लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। कुल 185 जोड़ों को वैवाहिक बंधन में बंधना था। समारोह में सुरक्षा व्यवस्था और सुनहरे पल को कैद करने के लिए पंडाल में लोग मोबाइल से फोन खीचते नजर आये| नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, सीडीओ अरविन्द मिश्रा, विधायक नागेन्द्र सिंह, सुशील शाक्य, नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल आदि ने पंडालों का निरीक्षण करके नवविवाहित जोड़ों का हालचाल पूछा। सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी थी|
जिलाधिकारी डा. वीके सिंह ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना में कुल 185 परिवार का पंजीकरण कराया था| जिसमे मौके पर मौजूद 180 जोड़ो का विवाह सकुशल सम्पन्न कराया गया| जिला प्रशासन ने व्यवस्था बेहतर ढंग से की थी|