दीवाली पर आप भी तो नहीं हो रहे अमूल के नाम पर नकली घी के शिकार,कंपनी ने साझा की चेतावनी

FOOD & SUPPLY HEALTH राष्ट्रीय सामाजिक सुविधाएँ

डेस्क:अमूल देश का लोकप्रिय डेयरी ब्रांड है और लोगों को अमूल पर भरोसा है।दीवाली के पर्व पर अमूल के घी की मांग बढ़ गई है। ऐसे में बहुत से ठग अमूल के साख का फायदा उठाकर बाजार में अमूल के नकली घी बेच रहे हैं।देश के लोगों के बीच अपनी साख को हो रहे नुकसान के मद्देनजर कंपनी ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ग्राहकों के लिए चेतावनी जारी की है।
त्योहारों के आसपास मिलावटखोरों के गैंग सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में लोग अगर सतर्क नहीं है तो असली के नाम पर नकली सामान हाथ लगेगा। नकली उत्पाद बेहद खतरनाक होते हैं। इनका स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।इसी क्रम में दिग्गज डेयरी कंपनी अमूल ने भी अपने घी के प्रति लोगों को जागरूक किया है। कंपनी ने यह बताया कि कैसे लोग असली और नकली पैकिंग की पहचान करें।


एडवाइजरी में कहा गया है कि अमूल के नाम से एक लीटर रिफिल पैक में मिलावटी घी बेचा जा रहा है। कंपनी ने तीन साल से अधिक समय से एक लीटर रिफिल घी पैक का निर्माण बंद कर दिया है। अमूल मिलावट को रोकने और घी के लिए अब डुप्लीकेशन प्रूफ कार्टन पैक का उपयोग करती है।इसी के साथ कंपनी ने एडवाइजरी जारी कर नकली घी पैक की तस्वीर भी साझा की है|