बहराइच:बहराइच हिंसा मामले में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बड़ी कार्रवाई की है।उन्होंने हरदी थाने में तैनात रहे 14 व रामगांव के 15 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
महराजगंज में 13 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान यात्रा पर पथराव के बाद युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इसके बाद जिले में हिंसा भड़क गई। दो दिन तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। पूरे मामले में लापरवाही उजागर होने पर सीओ रूपेन्द्र गौड़, थानाध्यक्ष सुरेश कुमार वर्मा, चौकी इंचार्ज महसी शिव सागर सरोज को निलंबित किया जा चुका है।
एसपी ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले 29 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की है। सभी को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है। कार्रवाई की जद में आए 14 पुलिसकर्मी हरदी थाने में तैनात थे और 13 की तैनाती रामगांव थाने में थी।