पीएम मोदी आज जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त

UP NEWS राष्ट्रीय सामाजिक

डेस्क: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पैसे किसानों के खाते में शनिवार को आएंगे। डीबीटी के माध्यम से 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिलेगा।
पीएम मोदी महाराष्ट्र के वाशिम से योजना की 18वीं किस्त कुछ ही देर में जारी करने जा रहे है| प्रधानमन्त्री किसान सम्मान योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को हुई थी। इसमें तीन बराबर किस्तों में भूमिधारक किसानों को हर साल छह हजार रुपये दिए जाते हैं।किस्त के पैसे जारी होते ही इस योजना के तहत कुल 3.45 लाख करोड़ से अधिक राशि पात्र किसानों के खाते में चली जाएगी।