उखरा मामले में चार महिलाओं सहित 16 गिरफ्तार,लेखपाल संघ नें की थानाध्यक्ष के निलंबन की मांग

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज/नगर संवाददाता) उखरा मामले में पुलिस ने लेखपालों से मारपीट करने के मामले में चार महिलाओं सहित 16 आरोपियों की गिरफ्तारी की है| लेकिन गिरफ्तारी होनें के बाद भी लेखपाल संघ अपनी अन्य मांगों को लेकर अड़ा है | लेखपाल संघ नें थानाध्यक्ष बलराज भाटी को निलंबित किये जानें की मांग है|

थानाध्यक्ष नवाबगंज बलराज भाटी नें लेखपाल रूद्र प्रताप सिंह व  सौरभ पाण्डेय आदि के साथ मारपीट आदि किये जानें मामले में राजीव उर्फ राजेश यादव पुत्र कश्मीर सिंह, राहुल उर्फ आयुष पुत्र राजेश उर्फ राजीव कुमार, संजेश यादव उर्फ संजू पुत्र रामप्रकाश, हाकिम सिंह पुत्र ब्रजपाल, रजनेश उर्फ रतनेश पुत्र रामप्रकाश, नन्हे उर्फ अनुज पुत्र रामौतार, राम रहीश पुत्र मशाल सिंह, केशराम पुत्र वेदराम, ब्रह्म किशोर पुत्र फुल सिंह, आशीष पुत्र जगदीश, अंकुल पुत्र प्रेम सिंह,सुबोध उर्फ आशीष पुत्र ब्रह्मानंद निवासी उखरा को अन्य चार महिलाओं के साथ गिरफ्तार कर लिया|
लेखपाल संघ की थानाध्यक्ष बलराज भाटी को निलंबित करनें की मांग
पुलिस नें गुरुवार को चार आरोपी महिलाओं के साथ कुल 16 को गिरफ्तार किया| लेकिन अभी भी लेखपाल धरनें से उठनें को तैयार नही है| लेखपालों ने मांग रखी की पुलिस नें उनके मामले में लापरवाही की| लिहाजा मामले में थानाध्यक्ष बलराज भाटी को निलम्बित करनें के के साथ ही अन्य मांगों को भी रखा| लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष अजीत अग्निहोत्री नें बताया कि अभी धरना समाप्त नही किया है|तीसरे दिन भी धरनें पर बैठे लेखपालों नें अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति को ज्ञापन सौंपा| जिसमे कहा की जब तक थानाध्यक्ष बलराज भाटी को निलंबित नही किया जाता व अन्य सभी मांगे पूरी नही होती धरना चालू रहेगा|