त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) आगामी दीपावाली, नवरात्रि व राम बारात आदि को लेकर थानें में शांति कमेटी की बैठक आहूत की गयी| जिसमे त्योहार को शांति के साथ मनानें की नसीहत दी गयी| अराजकता फैलाने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी |
राजेपुर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भौजी ने अधिकारियों को बताया की 11 अक्टूबर को गणेश पूजन, 12 अक्टूबर शिव बारात, 13 अक्टूबर धनुष यज्ञ, 14 अक्टूबर को महेशपुर से राम बारात निकाली जाएगी| बारात राजेपुर कस्बा होते हुए पेट्रोल पंप से घूम कर राजेपुर रामलीला मैदान में पहुंचेगी| 23 अक्टूबर को रावण का दहन किया जाएगा|
उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने दीपावली, नवरात्रि व राम बारात को लेकर प्रधानों ग्रामीणों के साथ पीस कमेटी बैठा की गईगांवों में शांति बनाये रखनें की अपील की| रामलीला कमेटी में रोहित कुशवाह ने कहा कि राजेपुर कस्बा में सड़क में गड्डे हैं, उपजिलाधिकारी ने पीडब्लू को निर्देश दिये की जल्द सड़क सही करायें, कड़क्का बाध पर सड़क किनारे पेड़ के हटवाये जाए| वही रामलीला मैदान राजेपुर में 11 हजार तार हटाये जायें| पूर्व प्रधान उपदेश गुप्ता, प्रधान अजय प्रताप सिंह, प्रधान जीतू तिवारी, प्रधान रंजीत सोमवंशी, ज्ञानेंद्र प्रताप कुशवाहा आदि रहे|

पुलिस नें अस्पताल में बांटे फल
राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी वार्ड से लेकर महिला प्रसव केंद्र तक अपराध निरीक्षक कामिल खान व अन्य पुलिसकर्मियों ने गांधी जयंती व शास्त्री जयंती पर मरीजों को फल, बिस्किट व मिठाई वितरण किया|